ऋषिकेश 25 नवम्बर। थाना रानीपोखरी क्षेत्र के रखवाल गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पूर्व सैनिक द्वारा अपनी पत्नी की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर निर्मम हत्या कर खुद को भी गोली मार ली है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई दी गोली की आवाज सुनकर आसपास जाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया ।

जिन्होंने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि गुरुवार की सुबह 9:30 बजे रखवाल गांव रानीपोखरी निवासी पूर्व सैनिक ब्रजी कृषाली 58 वर्ष ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपनी पत्नी कुसुम कृषाली 55 वर्ष की गोली मार कल निर्मम हत्या कर दी है।
जिसके बाद उसने भी स्वयं को गोली मार ली। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पूर्व सैनिक का घर रखवाल गांव भोगपूर्व मार्ग पर स्थित है। रखवाल गांव के प्रधान दीपक चंद ने बताया कि घटना के वक्त पूर्व सैनिक बृजी कृशाली उनकी पत्नी कुसुम के अतिरिक्त उनकी मां और पुत्र वधू घर पर थे। मां और पुत्र वधू मकान के भीतर थे। जबकि यह दोनों घर के आंगन में पानी गर्म कर रहे थे।
पुलिस ने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि सभी कमरों की तार पहले से कटी हुई है। पूर्व सैनिक का एक पुत्र एयर फोर्स में और दूसरा पुत्र किसी कंपनी में काम करता है दोनों बाहर सेवारत है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर हत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।















Leave a Reply