Advertisement

बद्रीश पंडा पंचायत समिति ने देवस्थानम बोर्ड उच्च अधिकार समिति के अध्यक्ष से की मुलाकात


ऋषिकेश, 25 नवम्बर । श्री बद्रीश पंडा पंचायत समिति ने चार धाम हक हकूक धारी महापंचायत तीर्थ पुरोहित समिति द्वारा अपने हकों को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन को समर्थन करते हुए शीघ्र देवस्थानम् बोर्ड को भंग किए जाने की मांग के साथ 12 सुत्रीय मांग पत्र देवस्थानम् बोर्ड के उच्च अधिकारी समिति के अध्यक्ष मनोहरकांत ध्यानी को दिया।

गुरुवार की सुबह श्री बद्रीश पण्डा पंचायत समिति के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, के नेतृत्व में समिति का एक प्रतिनिधिमडल ऋषिकेश में मनोहर कांत ध्यानी से मिला जिन्होंने अपने मांग पत्र में चार धाम हक हकूक धारी महापंचायत तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों कों को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित देवस्थानम बोर्ड को शीघ्र भंग किए जाने की मांग के साथ ज्ञापन में तप्त कुंड में यदि पुनर्निर्माण किया जाता है।

तो वहां पर लगे साइन बोर्डों से किसी प्रकार की छेड़छाड़ न की जाए, मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों से दान लेने का अधिकार पूर्ववत रहे, भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने के लिए जिस प्रकार की व्यवस्था पहले से थी वैसी ही बनी रहे जिसके लिए सरकार द्वारा परिचय पत्र भी जारी करें।

पुरोहित समाज द्वारा बद्रीनाथ क्षेत्र में मनाए जाने वाले त्यौहार गंगा दशहरा, जन्माष्टमी ,गणेश महोत्सव, गुरु पूर्णिमा को भी पहले की तरह ही संपन्न कराने का अधिकार समिति को दिया जाए, पुराने दस्तूर को भी जारी रखा जाए आदि मांगे प्रमुख रूप से उठाई गई।

जिस पर उच्चाधिकारी के अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी ने समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनके अधिकारों से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व उच्चाधिकार समिति के समक्ष गंगोत्री यमुनोत्री केदारनाथ से जुड़े सभी संगठनों के पदाधिकारियों के अतिरिक्त प्रतिनिधियों से भी वार्ता हो चुकी है मनोहर कांत ध्यानी ने बताया कि इस संदर्भ में सभी लोगों से बातचीत किए जाने के बाद उसका निष्कर्ष सरकार के समक्ष एक रिपोर्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा जिस रिपोर्ट के बाद सरकार अपना निर्णय सुनाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में उच्चाधिकारी समिति के अध्यक्ष से मिलने वाले प्रतिनिधियों में समिति के सदस्य संजय शास्त्री,उपाध्यक्ष सुधाकर बाबुल कर कोषाध्यक्ष अशोक टोडरिया, सचिव राजेश पालीवाल, सदस्य अजय बंदोला प्रदीप भट्ट, प्रफुल्ल पंच भैया, प्रभाकर जोशी, रमा बल्लभ भट्ट भी बैठक में मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *