ऋषिकेश, 25 नवम्बर ।राजकीय चिकित्सालय व्यवस्थाओं को परखने पहुंची लक्ष्य और इनक्वास नामक कार्यक्रम के अंतर्गत 3 सदस्य टीम स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का मुआवना कर सभी व्यवस्थाओं को चुस्त और दुरुस्त पाया।
गुरुवार को राजकीय चिकित्सालय पहुंची 3 सदस्य टीम डॉक्टर गरिमा पंत, डॉ अपूर्वा मेहर और संतोष भास्कर ने सभी वार्डों में भर्ती मरीजों के साथ चिकित्सालय के स्टोर रूम के सभी रजिस्टरों पर अंकित दवाइयों के स्टॉक से संबंधित जानकारियां हासिल करने के साथ मरीजों से भी बातचीत की।
टीम सदस्यों ने लेबर रूम का भी निरीक्षण कर चिकित्सकों से जानकारियां हासिल की, टीम के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा किए गए निरीक्षण की संपूर्ण रिपोर्ट वह उच्चाधिकारियों को सौंपेंगें।















Leave a Reply