Advertisement

चोरी हुए 4 लाख 75 हजार कीमत के मोबाइलों को पुलिस ने उनके स्वामियों को सौंपा


ऋषिकेश, 25 नवम्बर ।जनपद टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों मैं जनवरी माह से अब तक चोरी या गुम हुए 4 लाख75 हजार कीमत के 35 मोबाइलों को सीआईए साइबर पुलिस द्वारा बरामद कर लिए जाने के बाद एक कार्यक्रम के दौरान उनके स्वामियों को सौंप दिया है।

मोबाइल बरामद करने वाली टीम को पुलिस की ओर से 2500 रुपए का इनाम भी दिया गया है ।तृप्ति भट्ट ने गुरुवार को चोरी गए मोबाइलों को उनके स्वामीयों को सोंपते हुए कहा कि यह सभी मोबाइल जनवरी माह से अब तक चोरी हुए थे

जिन्हे सर्विसलांस की सहायता से बरामद किया गया है। जिनकी संख्या 35 है। मोबाइल प्राप्त करने वाले सभी लोगों ने उक्त कार्य के लिए पुलिस की काफी सराहना की है।

इस अवसर पर रविन्द्र कुमार चमोली, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती, लखपत सिंह बुटोला, प्रभारी सीआईयू शाखा,टिहरी गढ़वाल भी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *