ऋषिकेश 26 नवंबर । उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग के हस्तांतरण लगातार जारी है जिनमें पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला देहरादून की और से 7 कोतवाल के हस्तांतरण जारी हुए हैं।
जिनमें निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बनाया गया है। वहीं निरीक्षक रवि सैनी को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश बनाया गया है। निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैंट बनाया गया हैं।
वही निरीक्षक प्रदीप बिष्ट को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर से पुलिस लाइन देहरादून में नियुक्त किया गया है। निरीक्षक वीरेंद्र यादव को प्रभारी एसओजी देहरादून से प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर बनाया गया है। निरीक्षक के.आर. पांडे को पुलिस लाइन से प्रभारी एसओजी देहरादून बनाया गया है।
Leave a Reply