Advertisement

धार्मिक आयोजनों के बीच परशुराम चौक पर विराजमान किए गए साईं बाबा, -नगर में निकाली गई धूमधाम से साईं बाबा की पालकी के साथ कलश यात्रा


ऋषिकेश , 26 नवम्बर । शिरडी साईं धाम सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा परशुराम चौक पर नवनिर्मित मंदिर में साईं बाबा की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को गणेश पूजन के साथ कलश यात्रा और साईं बाबा की पालकी के अतिरिक्त त्रिवेणी घाट से मंदिर परिसर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

साई धार्मिक कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष अशोक थापा ,उपाध्यक्ष विजेंद्र गौड़ ,महामंत्री वेद प्रकाश धींगरा, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, के नेतृत्व में संचालित किए जा रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष पूर्व उच्च न्यायालय द्वारा मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर लगाई गई आपत्ति और कोरोना काल के चलते समिति द्वारा पुराने बद्रीनाथ मार्ग से हटाकर शीशम झाड़ी स्थित कात्यानी मंदिर में स्थापित की गई थी जहां साईं बाबा की मूर्ति की पूजा अर्चना की जा रही थी ,परंतु अब समिति द्वारा परशुराम चौक के निकट अपनी भूमि क्रय कर मंदिर का निर्माण कर दिया गया है ।

जहां साईं बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान के साथ धूमधाम से की जा रही है ।जिसके अंतर्गत समिति द्वारा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत आज साईं ज्ञानेश्वरी पाठ के साथ गणेश पूजन त्रिवेणी घाट से कलश यात्रा और बाबा की विशाल पालकी नगर में निकाली गई है।

जिसके बाद मंदिर के मंडप में पालकी को प्रवेश करवाया गया। , जहां विधि विधान से नियमित रूप से अब पूजा की जाएगी ।इस दौरान राकेश जुनेजा गुरुग्राम अंजलि थापा द्वारा साईं भजन का आयोजन किया गया है ।जिसके उपरांत 27 नवंबर को दिल्ली के विख्यात सक्सेना बंधुओं द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी, इसी के उपरांत मंदिर में साईं मूर्ति का महा स्नान एवं पूर्णाहुति व्हाट आरती के बाद आम जनता के लिए दर्शनों के लिए मंदिर को खोल दिया जाएगा।

कलश यात्रा में इस अवसर पर सुरेंद्र आहूजा, संजीव पाल ,ओम प्रकाश मुल्तानी, राजीव नागपाल के अतिरिक्त अमृतसर ,दिल्ली जयपुर, जबलपुर, नेफानगर से काफी संख्या में आए भक्त भी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *