ऋषिकेश 29 मार्च ।ऋषिकेश तीर्थ नगरी में विदेशियों सहित स्थानीय नागरिकों ने जमकर होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर धूमधाम से मनाया। पिछले 1 सप्ताह से भाईचारे का पर्व होली मिलन समारोह शिव नगरी में तमाम राजनीतिक सामाजिक धार्मिक व्यापारिक संस्थाओं द्वारा मनाए जा रहे थे इस दौरान जगह-जगह कवि सम्मेलन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसके चलते आज होली के पर्व का समापन जहां स्थानीय नागरिकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर मनाया
वही नगर निगम ऋषिकेश की महापौर श्रीमती अनिता ममगाई ने होली केेेेेे त्यौहार पर नगर वासियों को अबीर गुलाल लगाते हुए सभी नगर वासियोंं के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए होली के त्यौहार को सौहार्दपूर्ण बनाने की अपील की।
वही विदेशियों ने भी होली पर्व को खुशियों के साथ मनाए जाने के चलते भारतीय संस्कृति को जानने का प्रयास भी किया स्वर्ग आश्रम लक्ष्मण झूला मुनि की रेती क्षेत्र में होटलों में ठहरे विदेशी पर्यटकों ने भी भारतीय नागरिकों के साथ एक दूसरे को रंग लगाकर जहां होली खेली वहीं स्थानीय नागरिकों ने कहीं गुलाल अभी लगाया तो कहीं फूलों के साथ होली खेली गई कुल मिलाकर होली का पर्व पूरे ऋषिकेश क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया जिनकी सुरक्षा के लेकर जगह जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
Leave a Reply