ऋषिकेश 29 नवंबर। – आईडीपीएल ग्राउंड ऋषिकेश मैं आयोजित तीन दिवसीय नेशनल महिला हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, एवं ऋषिकेश के उभरते नेशनल हॉकी खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया ।
अधिक जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायन धीरज मखीजा ने बताया कि आईडीपीएल ऋषिकेश मैं आयोजित नेशनल महिला हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल काफी रोमांचक रहा, जिसमें कोलकाता एवं मेरठ के बीच फाइनल खेला गया।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने 5 बच्चों को जो ऋषिकेश से नेशनल हॉकी के लिए तैयार किए जा रहे हैं, उनका सम्मान किया।
क्लब अध्यक्ष लायन हिमांशु अरोड़ा ने बताया कि वैसे तो ऋषिकेश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, परंतु 5 बच्चे जो नेशनल इंडिया टीम कैंप के लिए चुने गए हैं जिसमें सर्वप्रथम शुभम पाल जो सीनियर नेशनल इंडिया टीम कैंप के लिए चुने गए हैं, अंकुर गुप्ता जो महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए चुने गए हैं, एवं अंकिता चौहान, प्रेरणा एवं आरती इन तीनों खिलाड़ियों का नेशनल महिला सीनियर नेशनल इंडिया कैंप में हिस्सा लिया था, उनको भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में धीरज मखीजा, हिमांशु अरोड़ा एवं सुमित चोपड़ा मौजूद थे।
Leave a Reply