मजदूरों को होली की मिठाई देने जा रहे ठेकेदार की, कार पेड़ से टकराने पर हुई मौत
ऋषिकेश, 30 मार्च । होली के पर्व पर अपने मजदूरों को होली की मिठाई देने जा रहे कार से एक ठेकेदार की उस समय ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर सात मोड़ के समीप मौत हो गई जब कार पेड़ से टकरा कर पलट गई । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश प्रगति विहार निवासी नवीन सेमवाल (44 वर्ष) ठेकेदारी का काम करते थे। जो कि रविवार की सायं को होली के रोज वह रानीपोखरी में चल रही, अपनी साइट पर कर्मचारियों को होली की मिठाई देने के लिए घर से निकले थे। सात मोड़ के समीप अचानक उनकी कार पेड़ से टकरा जाने के परिणाम स्वरूप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसमें नवीन सेमवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां से गुजर रहे नागरिकों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नवीन सेमवाल अपने व्यवहार के चलते क्षेत्र में खासे लोकप्रिय थे। होली के त्यौहार के रोज उनके निधन की सूचना पाकर परिवार व आसपास के लोग सदमे में है।