Advertisement

हरिद्वार रोड पर टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने सड़क से अतिक्रमण को हटाकर चौड़ीकरण करने पहुंची एनएच की टीम को कार्य करने से रोका


ऋषिकेश ,03 दिसम्बर ।ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर रोड चौड़ीकरण करने पहुंचे, एनएच विभाग के अधिकारियों को टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के विरोध के चलते बैरंग लौटना पड़ा। शुक्रवार को एनएच विभाग डोईवाला डिवीजन की अवर अभियंता सरस्वती देवी जब पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस के बाहर कब्जा जमाए बैठे टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा खड़ी की गई टैक्सीयों को हटाए जाने के साथ जमीन के अधिग्रहण करने को लेकर जेसीबी के साथ पहुंची तो टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने जेसीबी को रुकवा कर अपना विरोध प्रकट किया ।

जिसके बाद अधिग्रहण की कार्रवाई को विरोध के चलते रोका गया। मौके पर उपस्थित एलएच विभाग की अवर अभियंता सरस्वती देवी ने बताया कि उनके विभाग द्वारा गेस्ट हाउस के बाहर मुख्य मार्ग पर 23.70 मी. सड़क का अधिग्रहण कर फोर लाइन सड़क का निर्माण किया जाना है। जिसके चलते यह कार्रवाई की जा रही है ।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व विभाग द्वारा सड़क के चिन्हिकरण के साथ पैमाइश की कार्रवाई की जा चुकी है ।फ़िलहाल इस कार्य को रोक दिया गया है। लेकिन यह कार्य आवश्यक रूप से किया जाना है ।

उक्त कार्रवाई का विरोध करने वालों में टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल रावत, हेमंत डंग, रामकुमार, वीरेंद्र भारद्वाज सहित टैक्सी यूनियन से जुड़े सभी पदाधिकारी और चालक भी उपस्थित थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *