ऋषिकेश 3 दिसम्बर । श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति पीपी ध्यानी ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों को आगे बढ़ाये जाने के साथ उत्थान के लिए अनेकों योजनाओं का शुभारंभ किया गया है ,जिससे वह समाज में अपना स्थान बना सकें।
यह विचार कुलपति पी पी ध्यानी ने शुक्रवार को ऋषिकेश में ज्योति स्पेशल विद्यालय द्वारा आयोजित विश्व नि.शक्तता दिवस के अवसर पर खेलकद एवं रेस प्रतियोगिता के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय द्वारा विशेष प्रकार के बच्चों का मनोबल बनाए जाने के लिए शिक्षा ही नहीं दी जा रही है, अपितु उन्हें अपने पैरों पर खड़ा कर समाज में उनकी उपयोगिता को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे यह बच्चे अपने पैरों पर खड़ा होकर समाज के अंदर अपना स्थान बना सके ।
इस अवसर पर भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, वरुण शर्मा, हेमकुंड गुरुद्वारे के महाप्रबंधक सरदार दर्शन सिंह ,भरत मंदिर इंटर कॉलेज सोसायटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा, सुधीर कुकरेती , कैप्टन डीडी तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य आईडी जोशी ,दिनेश अग्रवाल, मदनमोहन शर्मा, सीएस शर्मा, गीता कुकरेती, प्रधानाचार्य ज्योति स्पेशल कमलेश भाटिया, शशि राणा, सावित्री क्षेत्री, प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ,डायरेक्टर स्पेशल ओलंपिक भारत डीबीपीएस रावत, उपस्थित थे तथा मंच कार्यक्रम का संचालक डॉ सुनील दत्त थपलियाल ने किया।
Leave a Reply