ऋषिकेश 30 मार्च । होली की छुट्टियों पर जोधपुर से रुद्रप्रयाग आ रहे , यात्री का ट्रेन में 25हजार रुपये व शादी के लिए खरीदी गई लाखों रुपए की ज्वेलरी से भरा सामान का बैग छूट जाने के बाद ऋषिकेश में रेलवे के टीटी द्वारा छूटे कीमती सामान को लौटा कर एक ईमानदारी का परिचय दिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग निवासी रमेश चंद्र जोधपुर से ऋषिकेश आ रहे थे। जिला रुद्रप्रयाग जाना था। जिनका हरिद्वार तक का टिकट होने के कारण वह हरिद्वार में उतर गए। इस बीच उनका कुछ सामान ट्रेन में ही छूट गया। ट्रेन के हरिद्वार से ऋषिकेश पहुंचने पर आखिर में टीटी शाहिद हसन ने ट्रेन को चेक किया। चेकिंग के दौरान उन्हें कुछ सामान ट्रेन में मिला। सामान को चेक करने के बाद उसमें यात्री का आधार कार्ड मिल गया। उसमें अंकित मोबाइल नंबर से उन्होंने यात्री से संपर्क किया। सोमवार प्रातः ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर टीटी शाहिद हसन ने यात्री रमेश चंद्र को उनका सामान वापस लौटा दिया। यात्री रमेश चंद्र ने बताया कि उनका बैग ट्रेन में छूट गया था। उसमें 25 हजार रुपए नगद के अलावा शादी के लिए खरीदी गई लाखों रुपए की ज्वेलरी भी रखी थी। इसके अलावा आधार कार्ड एटीएम कार्ड भी उसी बैग में थे। उन्होंने टीटी शाहिद हसन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि टीटी की सतर्कता से ही मेरा लाखों का सामान गुम होने से बच गया। इस दौरान रेलवे पुलिस की उप निरीक्षक गायत्री देवी, कांस्टेबल रितेश कुमार भी मौजूद थे।