ऑटो टेंपो के पलटने से मां बेटी हुई घायल
ऋषिकेश ,05 दिसम्बर । एक ऑटो टेंपो के रदून तिराहे पर पलट जाने के परिणाम स्वरूप मां बेटी घायल हो गई ,जिन्हे राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 8:30 बजे एक ऑटो टेंपो से भटवाड़ा धार मंडल टिहरी गढ़वाल निवासी मां पूजा पत्नी हंसराज जोशी और उसकी.बेटी 8 वर्षीय आईशा देहरादून नटराज चौक से ऋषिकेश की ओर आ रहे थे ,कि अचानक टेंपो दून तिराहे पर पलट गया।
जिसमें सवार मां और उसकी बेटी घायल हो गए जिन्हें राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया लेकिन बेटी आईशा की हालत गंभीर होने के कारण उसे चिकित्सकों ने एम्स के लिए रेफर कर दिया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है।
Leave a Reply