महाकुंभ के समापन तक सफाई व्यवस्था को लेकर पूरी ताकत झौंंकने के महापौर ने दिए निर्देश
मेयर ने ली निगम अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक
ऋषिकेश-30 मार्च नगर निगम महापौर ने कहा कि अगले 1 माह तक महाकुंभ के दौरान पड़ने वाले महास्नानों और शाही स्नानों को देखते हुए सफाई व्यवस्था को लेकर पूरी ताकत झोंकी जाएगी। महापौर ने इस संदर्भ में निगम अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंगलवार की दोपहर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने निगम के दोनों सहायक नगर आयुक्त सहित पांचों सफाई निरीक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक ली। जिसमें उन्हें महाकुंभ को लेकर अगले एक महीने तक पूरी ताकत के साथ सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए। महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 1 महीने तक देश और दुनिया की नजर ना सिर्फ कुंभ नगरी हरिद्वार सहित कुम्भ क्षेत्र ऋषिकेश पर भी रहेगी। यहां आने वाले श्रद्धालुओं आस्था की डुबकी के बाद अपने गंतव्यों को रवाना होते वक्त स्वच्छता को लेकर एक अच्छा संदेश लेकर यहां से लेकर जाएं इसके लिए हर मुकम्मल इंतजाम किए जाएंगे।
उन्होंने बताया केंद्र सरकार ने कुंभ के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है।केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का यहां पूरी तरह से पालन कराया जायेगा।।उन्होंने बताया आगामी 30 अप्रैल तक चलने वाले महाकुंभ के अतिंम चरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के देव भूमि ऋषिकेश में आने की उम्मीद है जिसको लेकर हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।बैठक में सहायक नगर आयुक्त एलम दास, विनोद लाल, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, सचिन रावत, प्रशांत कुकरेती, संतोष गुसाईं, कमल चौहान आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply