ऋषिकेश 6 दिसंबर। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश एवं यातायात उपनिरीक्षक व सी0पी0यू0 की उपस्थिति में कोतवाली ऋषिकेश में ट्रक/बस/टैक्सी/ऑटो/विक्रम/ई-रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधिगणों संग गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी से समस्याओं एवं सुझावों की जानकारी ली गई। ऋषिकेश शहर में यातायात संचालन में आने वाली समस्याओं का आंकलन करते हुए यातायात के कुशल संचालन हेतु प्लान तैयार कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए-
पूर्व की भांति सुबह 8:00 बजे से शाम 9:00 बजे तक भारी वाहनों का ऋषिकेश शहर में प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।
आईएसबीटी ऋषिकेश से गढ़वाल मोटर परिवहन की आने जाने वाली बसों का रूट आईएसबीटी से नटराज होते हुए बाईपास मुनी की रेती प्रस्थान/आगमन करेंगी।
घाट चौक के पास विक्रम/ऑटो स्टैंड पर एक समय में दो विक्रम एवं दो ऑटो ही रहेंगे तथा दोनों के एक-एक नंबरी मौजूद रहेंगे।
नटराज चौक से चलने वाले ऑटो रेलवे रोड से होते हुए घाट चौक से दून तिराहा होते हुए वापस नटराज चौक पर जाएंगे तथा बीच में कहीं नहीं रुकेंगे।
घाट चौक से गुरुद्वारा लक्ष्मण झूला रोड के मध्य कोई भी विक्रम/ऑटो नहीं रुकेंगे।
नो पार्किंग जोन में विक्रम/ऑटो के द्वारा सवारी को चढ़ाएं या उतारे जाने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जयराम आश्रम के पास टैक्सी स्टैंड पर समस्त टैक्सी गाड़ियां रोड से पीछे दीवार से सटाकर खड़ी की जाएगी।
मंडी की ओर से आने वाली ई-रिक्शाएं पुरानी चुंगी से अंदर जाकर कोहली मार्केट से बाहर आएंगी तथा मंडी की ओर वापस चली जाएंगी ऋषिकेश शहर में प्रवेश नहीं करेंगे।
Leave a Reply