ऋषिकेश 10 दिसम्बर ।थाना नरेंद्र नगर क्षेत्र अंतर्गत एक 8 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ दुराचार किए जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को पोस्को के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है नरेंद्र नगर थाना प्रभारी प्रदीप पंत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि थाने पर समय करीब 3:30 बजे उचित माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की थाना नरेंद्र नगर क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिक लड़की के साथ किसी व्यक्ति द्वारा दुराचार किया गया है।
नरेंद्रनगर के पास एक गांव में रहने वाले 45 वर्षीय मजदूर ने 8 वर्षीय मासूम को अपनी हवस का शिकार बना लिया। रोती बिलखती मासूम ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया। पुलिस ने मासूम के बयान लेने के बाद मेडिकल परीक्षण कराया। रिपोर्ट में मासूम के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
इस सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशा पंचम मय कर्मचारी गणों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी की गई व पीड़ित पक्ष द्वारा घटना के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र पर थाने पर तत्काल धारा 376 भा द वि व पोक्सो अधिनियम अभियुक्त प्रमोद के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा अभियोग से संबंधित अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र टेक चंद्र निवासी पूरनपुर मुतरजापुर जो कि पिछले काफी समय से यहां रहकर खच्चर चलाने का कार्य करता था थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।
देश में आए दिन लगातार बलात्कार के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिन में नाबालिग बालिकाओं को भी बख्शा नहीं जा रहा है इसी कड़ी में उत्तराखंड भी अछूता नहीं रह गया है यहां पर बाहरी राज्यों से आने वाले दिहाड़ी मजदूर जिनको बिना सत्यापन के यहां पर कार्य मिल जाता है उन लोगों के द्वारा भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इन वारदातों को देखते हुए ग्रामीणों की मांग उठने लगी है कि बाहरी प्रदेश से आए हुए लोगों का बिना सत्यापन के ग्रामों में ना बसने दिया जाए














Leave a Reply