ऋषिकेश 10 दिसंबर। – लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों द्वारा गोविंद नगर, हीरालाल मार्ग में जरूरतमंद 100 से अधिक महिलाओं को राशन का सामान बांटा गया।
क्लब अध्यक्ष लायन हिमांशु अरोड़ा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों ने अक्षय पात्रा फाउंडेशन के सहयोग से प्राप्त राशन के पैकेट को आज गरीब जरूरतमंद महिलाओं को बांटा गया।इनमें से अधिकतर महिलाएं वह है जो घर-घर जाकर, सफाई एवं बर्तन का कार्य करती थी।
कार्यक्रम संयोजक लायन सचिन गुरेजा जी ने बताया, दिए जा रहे हर एक राशन के पैकेट की क्वालिटी में विशेष ध्यान दिया गया है! इसमें दो तरह की दालें, चावल, चीनी, 5 किलो आटा, रिफाइंड एवं मसाले रखे गए हैं।
कार्यक्रम में आशीष अग्रवाल, अतुल जैन, अतुल सिंगल, राही कबाडिया, किशन अग्रवाल, सुशील छाबड़ा, सुमित चोपड़ा आदि मौजूद थे।
Leave a Reply