Advertisement

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय


-एसडीएम ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों को दिए दिशा निर्देश

-ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट व पुराने रेलवे स्टेशन पर भी खुलेगा हेल्प सेंटर – वरुण चौधरी

ऋषिकेश,31 मार्च । देशभर में तेजी के साथ फैल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए उत्तराखंड सरकार भी सक्रिय हो गई है, जिसने 1 अप्रैल से पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को नियंत्रित किए जाने के लिए सब कदम उठाए जाने के लिए जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है । इसी श्रृंखला में ऋषिकेश में भी प्रशासन सक्रिय हो गया है जिसके चलते बुधवार की सुबह उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी ने ऋषिकेश के मुख्य कोविड सेंट्रो का अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग को शक्ति किए जाने के साथ दिशा निर्देश दिए वरुण चौधरी ने निरीक्षण के दौरान ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय आईएसबीटी पर बने कोविड-19 का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया उन्होंने इस अवसर पर बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र में अभी तक कोविड-19 राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के अतिरिक्त अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कार्यरत है जहां लोगों को कोविड-19 टीका लगाये जाने के साथ को भी टेस्ट भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में पुराने रेलवे स्टेशन टीकाकरण केंद्र प्रारंभ कर दिया गया है तथा त्रिवेणी घाट पर एक सेंटर बनाया जा रहा है जिसे सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से चलाया जाएगा। उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी का कहना था कि इसी के साथ भारत सरकार और राज्य सरकार की कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराए जाने के लिए 2 गज की दूरी मास्क जरूरी के अंतर्गत जन जागरूकता के लिए राजकीय चिकित्सालय के टीकाकरण केंद्र में पोस्टर आदि लगाए गए ।इसी के साथ उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी ने बताया कि अभी तक ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान टीकाकरण केंद्र बनाया गया है ।तथा पुराने रेलवे स्टेशन ,त्रिवेणी घाट पर हेल्प डेस्क चालू की गई है। जिसे दो डॉक्टर के साथ समाजसेवी संस्थाओं की सहायता से चलाया जाएगा ।उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक इस क्षेत्र में मरीजों की संख्या लगभग 40 अभी तक पहुंच गईहै। जो कि. शाम तक बढ़ने की संभावना है ।और बस अड्डे पर तथा रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग टेस्ट प्रारंभ कर दिया गया ।उन्होंने कहा जो राज्य सरकार भारत सरकार की गाइडलाइंस कोविड-19 का पालन नहीं करेगा ।उसके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा ।उन्होंने देशभर में तेजी के साथ फैल रहे , कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या को देखते हुए जनता से सहयोग किए जाने की अपील भी की है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण को लेकर किए जा रहे, टीकाकरण से वह पूरी तरह संतुष्ट है। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ,नायब तहसीलदार विजयपाल ,पटवारी सतीश जोशी , राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी एम. पी .सिंह, तथा चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएस तोमर भी सहित अन्य मौजूद थे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!