ऋषिकेश 11 दिसम्बर । बार एसोसिएशन ऋषिकेश के चुनाव को लेकर पिछले एक पखवाड़े से चल रही रस्साकशी के बीच बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर एक बार फिर राजेंद्र सिंह सजवान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सूरत सिंह रौतेला को 82 मतों से पराजित कर 15 वीं बार कब्जा जमा लिया है ।
शनिवार को मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता मोहन पैन्यूली और सहायक चुनाव अधिकारी सीबी हटवाल के संचालन में हुए चुनाव के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद देर शाम को अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह सजवाण के विजई होने के साथ उनकी टीम के अन्य पदाधिकारी उपाध्यक्ष पद पर पुष्कर सिंह बंगवाल ने 122 मतों से अमित अग्रवाल को पराजित किए जाने के साथ महासचिव पद पर सुनील नवानी ने 3 मतों से नरेश शर्मा को हराये जाने की घोषणा की ।
,तो वही सह सचिव पद पर शरद कुमार ने लाल सिंह मटेरा को 96 मतों से हराया। कोषाध्यक्ष पद पर देवेंद्र प्रसाद सेमवाल ने महेश शर्मा को 49 मतों से हराया पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर कुलदीप सिंह ने सुनील दयाल को 14 मतों से हराया , ऑडिटर पद पर मोहित शर्मा को विजई घोषित किया गया ।
जिसके परिणाम आने के बाद समस्त अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित कार्य कारिणी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत भी किया।
Leave a Reply