ऋषिकेश 14 दिसम्बर । भाजपा सरकार के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में न्याय संग बने समृद्ध नारे के उद्घघोष के साथ उत्तराखंड परिवर्तन यात्रा निकाली। मंगलवार की सुबह कांग्रेस द्वारा चंद्रभागा पुल से श्यामपुर गुमानीवाला स्थित शहीद कैप्टन अमित सेमवाल शहीद स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई ।
इस अवसर पर उत्तराखंड के प्रतिपक्ष नेता प्रीतम सिंह ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी के शासन में सभी विकास कार्य ठप होने के साथ कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है ।महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है, डबल इंजन की सरकार का दावा करने वाली सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर ठगा है ।जिसके कारण इस बार सत्ता का परिवर्तन होना आवश्यक है ,और अगली सरकार पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस के बनने जा रही है ।
इस दौरान कांग्रेस के संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने कहां की केंद्र की सरकार हो या उत्तराखंड की जोक सभी विकास कार्यों के मुद्दे पर फेल हो गई है ,इस बार कांग्रेस उत्तराखंड में युवा चेहरे पर चुनाव लड़ रही है। और विधानसभा में भी युवा चेहरे ही दिखाई देंगे। जिसमें महिलाओं को भी भागीदार बनाया जाएगा।
परिवर्तन यात्रा में प्रतिपक्ष नेता प्रीतम सिंह और कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, पूर्व कैबिनेट मंत्री शुरवीर सिंह सजवान, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी, कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजपाल खरोला, ऑल इं डिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में चंद्रभागा से प्रारंभ परिवर्तन यात्रा के संयोजक प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विवेक तिवारी के संचालन में आयोजित परिवर्तन यात्रा में शैलेंद्र बिष्ट, संजय भारद्वाज, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय नंदकिशोर जाटव , हिमांशु बिजलवान, कांग्रेस महिला के पूर्व नगर अध्यक्ष मधु जोशी, अजय धीमन दीपक वर्मा अमरजीत धीमान, श्याम शर्मा, शिवम भारद्वाज, शिवा सिंह, उमा ओबरॉय, सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Leave a Reply