ऋषिकेश 17 दिसंबर। : ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत व्यासी में चल रहे टनल निर्माण के कार्य में लगा एक डंपर पलट जाने से एक युवक घायल हो गया। राजकीय चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार व्यासी में कार्यदाई संस्था एलएनटी सनम तथा स्टेशन के निर्माण का कार्य कर रही है।
शुक्रवार सुबह निर्माण कार्य के दौरान एक डंपर पलट गया। जिसमे एलएनटी कंपनी का कर्मचारी अमित कुमार (21 वर्ष) पुत्र दिनेश कुमार घायल हो गया। घायल को 108 आपात सेवा द्वारा ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। चिकित्सकों का कहना है कि अमित कुमार की हालत सामान्य है।
Leave a Reply