ऋषिकेश, 17 दिसम्बर ।ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार की देर रात हुई विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में एक युवती सहित चार लोग घायल हो गए।
राजकीय चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर 72 सीडी के पास स्कूटी सवार 23 वर्षीय युवती पिंकी पुत्री विनय निवासी नंदू फार्म सामने से आ रहे एक अन्य वाहन से टकराकर घायल हो गई।
दीपक कुमार 75 वर्षीय निवासी 84 कुटी स्वर्गाश्रम जिला पौड़ी गढ़वाल, जो कि नीरज पुत्र पुष्कर लाल के साथ अपने घर जा रहे थे, की लक्ष्मण झूला मार्ग पर गुरुद्वारे के निकट सामने से आ रहे वाहन से टकरा गए।
जिन्हें आपातकालीन सेवा 108 द्वारा राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया।
उधर, छिद्दरवाला रोड पर चित्र बहादुर थापा (75 वर्ष) पुत्र सोहन सिंह निवासी साहब नगर भी घायल हो गए।
सभी का ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में उपचार जारी है ।
Leave a Reply