ऋषिकेश , 17 दिसम्बर ।उत्तराखंड कांग्रेस के संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली कि सफलता ने साबित कर दिया है ,कि उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बन रही है। यह बात विजय सारस्वत ने जारी एक बयान में कहा कि राहुल गांधी की रैली में जो भी लोग आए हैं ,वह अपने खर्चे पर और वाहनों के साथ पहुंचे हैं ।इस रैली ने उत्तराखंड के युवाओं के साथ सभी लोगों में ऊर्जा दिए जाने का कार्य किया है।
सारस्वत ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी सरकार लोगों को रोजगार दिए जाने में पूरी तरह असफल रही है। वहीं महंगाई भ्रष्टाचार ने लोगों के चूल्हे की आग को ठंडा कर दिया है। जिसके कारण आमजन भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से त्रस्त है। लेकिन राहुल गांधी की रैली में उमड़ी जनता ने सीधा संदेश दे दिया है, कि उत्तराखंड में अगली सरकार पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस बनाएगी। सारस्वत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सिर्फ मुख्यमंत्रियों की कतार खडी किए जाने के अलावा कोई भी विकास कार्य जमीन पर दिखाई नहीं दे रहे हैं।
उनका कहना था कि भाजपा ने उत्तराखंड को मुख्यमंत्रियों के एक्सपेरिमेंट की फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल किया है। जिसे राज्य की जनता पूरी तरह समझ गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलकर मां गंगा की स्वच्छता अभियान की सफलता को गिनवा कर बनारस में गंगा में डुबकी लगा रहे हैंः परंतु उत्तराखंड के देवप्रयाग संगम पर आज तक भी डुबकी नहीं लगाई गई है । जहां से गंगा का उद्गम हो रहा है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार कांग्रेस की ही बनेगी।
Leave a Reply