ऋषिकेश 18 दिसम्बर । ऋषिकेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन और फिटनेस एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रुप से आगामी 07 और 8 जनवरी को ऋषिकेश के परशुराम मैमोरियल हाल ऋषिकेश में दो दिवसीय उत्तराखंड प्रदेश स्तरीय बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जायेगा ।
यह जानकारी शनिवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि इस बार आयोजित प्रतियोगिता स्व.जयदत्त शर्मा ओर स्व. सरदारअमरजीत को समर्पित होगी ।जिसमें उत्तराखंड के 13 जिलों के लोग भाग लेंगे।उन्होने बताया कि सभी विजेताओं को नगद धनराशि से सम्मानित किया जायेगा। जिसमें कम्पटीशन हाई क्लास का होगा। जिसमें उत्तराखंड विनर को 51 हजार का नगद पुरस्कार और मिस्टर ऋषिकेश को 15000 मेंस फिजिक्स को भी भी 15000 और वूमेन फिजिक्स जिसको ₹11000 के अलावा अन्य सभी प्रतिभागियों को क्लासिक फिजिक्स के अंतर्गत ₹500 की धनराशि का पुरस्कार वितरित किया जाएगा । जिसमें कुल छह लाख के पुरस्कार भी वितरित होंगे।
शैलेंद्र बिष्ट ने बताया कि इस बार पुरुषों के साथ महिलाएं भी प्रतिभाग करेंगी, यह प्रतियोगिता तीन कैटेगरी की होंगी। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने पर शैलेंद्र बिष्ट का स्वागत भी किया ।
पत्रकार वार्ता में कपिल गुप्ता ,प्रदीप कोहली ,कपिल शर्मा ,विवेक तिवारी, विकास सेमवाल, अभिषेक रावत, नीरज शर्मा, साकेत बिजलवान, राकेश कुमार, प्रतीक कालिया , विवेक शर्मा, राजेंद्र बिष्ट भी उपस्थित थे ।
Leave a Reply