ऋषिकेश 18 दिसंबर। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के 17 से 25 वर्ष आयु के बेरोजगार युवा जो भारतीय सेना या उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक है उनके लिए 26 दिसम्बर, 2021 से भर्ती खुलने तक निःशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए राजपाल खरोला द्वारा एक मुहीम की शुरुवात की गयी है ।जिसमे युवाओं ने अपना नाम दिनांक – 19 दिसंबर, 2021(रविवार) को समय – दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक, स्थान – मार्टिज होटल, रायवाला या रॉयल गार्डन, विस्थापित पशुलोक, ऋषिकेश में और दिनांक – 23 दिसम्बर,2021(गुरुवार) को समय – सुबह 10 बजे से 2 बजे तक, स्थान – मार्टिज होटल, रायवाला या रॉयल गार्डन, विस्थापित पशुलोक, ऋषिकेश में रजिस्ट्रेशन कराना होगा ।
उन्होने कहा की वीरभूमि उत्तराखंड के युवा मातृभूमि की रक्षा के लिए हमेशा से ही अंग्रिम पंक्ति में खड़े रहते हैं। राज्य के युवा वीरभूमि की सैन्य परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाकर राज्य का गौरव बढ़ा रहे है। परन्तु कई युवाओं को सही प्रशिक्षण नहीं मिल पाने से वे भर्ती में बाहर हो जाते है इसी लिए उन्हें उत्तम प्रशिक्षण मिलने के बाद राज्य के युवाओं का चयन होने के बाद वे सीमाओं की रक्षा के लिए अदम्य साहस का परिचय देंगे और उन्हें रोजगार भी मिलेगा ।
उन्होंने कहा की उत्तराखंड के लगभग हर घर मे सेना से जुड़ा कोई सदस्य है जिनसे अन्य युवाओ को देश की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है । दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी ने अपनी आखरी सांस तक देश की सुरक्षा के प्रति निछावर कर दी ।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी के शौर्य की मिशाल का अनुसरण करते हुए युवा आगे आये उचित प्रशिक्षण लेकर भारतीय सेना या उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हो ।
उन्होने ऋषिकेश विधानसभा के युवाओं से अपील करते हुए कहा की अधिक से अधिक युवा अपना रजिस्ट्रेशन कराए और 26 दिसम्बर, 2021 से भर्ती खुलने तक उत्तम प्रशिक्षण पाए ।
Leave a Reply