Advertisement

महापौर ने कड़ाके की सर्दी के बीच नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न वार्डो में अलाव की व्यवस्था का किया निरीक्षण


महापौर के राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत कर लौटी मेयर ने कड़ाके की सर्दी के बीच विभिन्न स्थानों पर किया अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण

गरीब तबके के लोगों को जल्द ही वितरित किए जायेंगे रजाई व कंबल-अनिता ममगाई

विभिन्न स्थानों पर आग ताप रहे लोगों से मेयर ने पूछी कुशलक्षेम

ऋषिकेश 18 दिसंबर। – बनारस में राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन से शिरकत कर लौटी महापौर अनिता ममगाई ने कड़ाके की सर्दी के बीच नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न वार्डो में दैर रात तक अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया ।ठंड से गरीबों को निजात दिलाने के लिए अलाव के इंतजाम पर मेयर सख्त हुई तो शनिवार की रात कई स्थानों पर अलाव जलाया गया।

बनारस में राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में शिरकत कर दैर शांम महापौर लौट आई।कुछ दैर विश्राम के प्रश्चात महापौर कड़ाके की ठंड के बीच विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था के निरीक्षण के लिए निकल पड़ी।आई एस बी टी,त्रिवेणी घाट,चन्द्रेश्वर नगर,केवलानंद चौक ,अमित ग्राम सहित दर्जनों स्थानों पर महापौर ने अलाव की व्यवस्था परखी।इस दौरान उन्होंने जहां आग ताप रहे लोगों से कुशलक्षेम पूछी वहीं कुछ स्थानों पर तुरंत अलाव जलाने की व्यवस्था भी करायी।

महापौर ने बताया जिन स्थानों पर अलाव अभी तक नहीं जले हैं वहां व्यवस्था के लिए निर्देशित कर दिया गया है।महापौर के अनुसार गरीब व असहाय लोगों की सूची तैयार करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।जल्द ही विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से ऐसे लोगों को कंबल एवं रजाई वितरित की जायेगी।

इस दौरान घाट चौकी प्रभारी जगत सिंह,पार्षद अनिता रैना, विपिन पंत, मनीष बनवाल,विजय बडोनी, विजेंद्र मोगा, प्रियंका यादव, पुष्पा मिश्रा, रूपा देवी, पवन शर्मा, राजपाल ठाकुर, रूपेश गुप्ता, रंजन अंथवाल, अमित गाँधी,गौरव केन्थुला, गोविंद, गिरीश राजभर, आदि मोजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *