ऋषिकेश 19दिसम्बर। एम्स ऋषिकेश मे नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन के द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन की पूर्ण पालना करते हुए इक सभा का आयोजन LT -3 एम्स ऋषिकेश में किया गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में नर्सिंग ऑफिसर्स ने भाग लिया ।
सभा के शुरुआत में विगत दिनों में एम्स ऋषिकेश में कार्यरत दिवगंत नर्सिंग ऑफिसर्स के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
इसके बाद एनपीडीए के ज्वाइंट सेक्रेट्री दिनेश लोहार ने स्वागत भाषण देते हुए आज की सभा के उद्देश्यों से सभी सदस्यों को अवगत कराया । एनपीडीए के उपाध्यक्ष नागा श्रीकांत व कार्यकारिणी सदस्य उमेश शर्मा ने संगठन के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी से सभा सदस्यों को अवगत करवाया । एनपीडीए के अध्यक्ष प्रकाश चंद मीणा ने एनपीडीए एम्स ऋषिकेश के पंजीकरण से लेकर आज तक नर्सेज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों से एवं एम्स ऋषिकेश में नर्सेज के वर्तमान मुद्दों से सभी सदस्यों को अवगत कराते हुए एम्स प्रशासन को एनपीडी एम्स ऋषिकेश द्वारा दिये गये मांग पत्र मे उलेखित मांगो पर बिन्दुवार विस्तृत चर्चा की एवं सभा मे उपस्थित सभी से आवाहन किया कि अगर ऋषिकेश एम्स प्रशासन नर्सेज की मांगे पूरी नहीं करता है तो आगे की रणनीति के लिए तैयार हो जाएं व सभा के माध्यम से एम्स प्रशासन से भी अपील की कि जल्दी से नर्सेज की मांगो पर संज्ञान लिया जाए नही तो मजबूरन एम्स नर्सेज को आंदोलन की राह पर जाना पडेगा ।
एनपीडीए एम्स ऋषिकेश कोषाध्यक्ष आशुतोष शर्मा व सुनील शर्मा ने संगठन के आय एवं व्यय से संबंधित व्यौरा सभा सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया ।
आने वाले समय मे NPDA एम्स ऋषिकेश के विधान के अनुसार चुनाव प्रक्रिया के लिए अमित सैनी जी के नेतृत्व में 5 सदस्य समिति का गठन किया गया ।
Leave a Reply