उत्तरकाशी, 01 अप्रैल । उत्तरकाशी से कुंभ मेला ड्यूटी पर बस द्वारा हरिद्वार आ रहे 25 होमगार्डों की भरी बस के खाना खाने के लिए रो के एक होटल पर सड़क पार कर रहे एक होमगार्ड के उस समय घायल हो जाने के बाद जॉली ग्रांट में उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद उत्तरकाशी से 25 होमगार्ड कुंभ मेला ड्यूटी हेतु बस संख्या यूके 07 पीसी 0409 से हरिद्वार जा रहे थे । कि वह सतनाम ढाबे के पास खाना खाने के लिए रुके थे ।सड़क पार करते समय एक सिल्वर रंग की हौंडा सिटी कार द्वारा एक होमगार्ड भीम सिंह पुत्र सुंदर सिंह ग्राम खुरकोट तहसील डुंडा कोतवाली उत्तरकाशी को टक्कर मार दी। जिसकी उपचार के दौरान जौली ग्रांट हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई है ।जिस के संबंध में कोतवाली डोईवाला पर होमगार्ड सुरेंद्र सिंह s/oगंगा सिंह निवासी ग्राम जोकांडी तहसील भटवारी उत्तरकाशी द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 72/ 21 धारा 279 304 ए आईपीसी पंजीकृत किया गया है विवेचना उप निरीक्षक दिनेश चमोली जी को दी गई है पंचायत नामा की कारवाई प्रातः अमल में लाई जाएगी
Leave a Reply