ऋषिकेश,20 दिसम्बर । स्व. चंदन सिंह रावत मेमोरियल ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन दून घाटी शिक्षण संस्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुमानीवाला ऋषिकेश में किया गया। प्रतियोगिता में ऋषिकेश, डोईवाला, देहरादून, विकासनगर, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी से 45 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।
मुख्य अतिथि दून घाटी शिक्षण संस्थान समिति के अध्यक्ष राम सिंह रावत व विशिष्ट अतिथि दून घाटी शिक्षण के प्रबंधक जय सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि शतरंज प्रतियोगिता नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को मजबूती प्रदान कर रही है। मानसिक मजबूती के लिए शतरंज हमें नई दिशा और निर्देश समय समय पर सिखाता रहता है। शारीरिक स्वास्थ्य के साथ हमें मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए शतरंज जैसे क्रियाकलाप खेलते रहना चाहिए ।
शतरंज प्रतियोगिता बेस्ट फाइव राउंड में खेली गई। प्रथम स्थान पर अमित ढौंडियाल रूपए 3100 और ट्रॉफी, द्वितीय स्थान पुनीत गुप्ता रूपए 2100 एवं ट्रॉफी, तृतीय स्थान पर अनिल गैरोला रुपए 1800 एवं ट्रॉफी, चतुर्थ स्थान संजीव चौधरी रुपए 1500, पंचम स्थान कुलदीप आचार्य रुपए 1200, छठा स्थान पर संगम कुमार रुपए 1000, सातवां स्थान प्रशांत गौतम रुपए 800, आठवां स्थान निश्चय ब्रेजा रुपए 700, नवां स्थान करण शाही रुपए 600, दसवां स्थान राजन शूद रुपए 500, इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में बेस्ट वेटरन का नगद पुरस्कार एमबी विश्वास रुपए 800 एवं ट्रॉफी, बेस्ट बालिका खिलाड़ी चितराक्षी रुपए 800 एवं ट्रॉफी, प्रतियोगिता में राइजिंग स्टार 5 वर्ष की युक्ति सिंह नेगी रुपए 600 एवं ट्रॉफी, और दिव्यांग शतरंज खिलाड़ी पंकज पांथरी को रुपए 800 एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता में रावत परिवार के सदस्यों राम सिंह रावत, जय सिंह रावत, विजेंद्र सिंह रावत, गजेंद्र सिंह रावत, गोविंद सिंह रावत, देवेंद्र सिंह रावत ने सभी विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी व माल्यार्पण करके सम्मानित किया। इस अवसर पर वृंदावन प्रसाद रतूड़ी, नागेंद्र पोखरियाल, अरुण प्रकाश नौटियाल, विशन सिंह नेगी मौजूद रहे। मंच संचालन दिनेश पैन्यूली, शतरंज आर्बिटर में वृजेश राय, शेर सिंह थापा, राजेश चंद्र भट्ट ने सहयोग किया।















Leave a Reply