ऋषिकेश 21 दिसम्बर । करणप्रयाग से देहरादून अपने को चेकअप कराने के लिए जा रहे , ऋषिकेश बस अड्डे पर स्थित एक होटल में ठहरे ठेकेदार की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार वासुदेव सिंह 53 वर्ष पुत्र डहरी सिंह निवासी सुभाष नगर करणप्रयाग चमोली अपने पुत्र आशीष के साथ करणप्रयाग से देहरादून उपचार कराने के लिए सोमवार को चले थे ,की देर रात होने के कारण वह बस अड्डे पर स्थित एक होटल में ठहर गए, जिन्हें मंगलवार की सुबह बस से देहरादून जा रहा था ।
लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं उठे तो पुत्र ने उन्हे उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा जिसके बाद उन्होंने होटल के कर्मचारियों से इस संबंध में बताया जिन्होंने आपातकालीन सेवा 108 द्वारा वासुदेव को राजकीय चिकित्सालय भेजा।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।जिसकी सूचना चिकित्सालय प्रशासन ने पुलिस को दी जो कि मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply