ऋषिकेश , 21 दिसम्बर । बार एसोसिएशन ऋषिकेश कि नवनिर्वाचित कार्यकारी को बार एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । जिसमें 15वीं बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित राजेद्र सिंह सजवाण समेत समस्त कार्यकारिणी ने शपथ ली।
जिले मुख्य चुनाव अधिकारी मोहन पैन्यूली ने शपथ दिलाई ज्ञात रहे कि पिछली 11 दिसंबर को ऋषिकेश बार एसोसिएशन के चुना मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता मोहन पैन्यूली और सहायक चुनाव अधिकारी सीबी हटवाल के संचालन में हुए चुनाव के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए थे । जिसमें के अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह सजवाण , उपाध्यक्ष पद पर पुष्कर सिंह बंगवाल , महासचिव पद पर सुनील नवानी , सह सचिव पद पर शरद सक्सेना, कोषाध्यक्ष पद पर देवेंद्र प्रसाद सेमवाल , पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर कुलदीप सिंह , ऑडिटर पद पर मोहित शर्मा , विजय हुए थे। जिन्हें आज पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के समस्त सदस्य उपस्थित थे।
Leave a Reply