ऋषिकेश 21 दिसंबर। – लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों द्वारा मध्य रात्रि में मुख्य अतिथि के तौर पर आए पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश दिनेश चंद्र ढ़ोडियाल की उपस्थिति में बेसहारों को रजाई का तोहफा दिया।

जिस प्रकार से निरंतर ऋषिकेश का पारा गिरता जा रहा है उसी तरह ठंड का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कुछ बेसहारा लोग जो सड़क के किनारे बिना रजाई कंबल के सोते हैं उनकी मदद के लिए लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने रजाई वितरण का कार्यक्रम रखा।
यह कार्यक्रम लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा निरंतर हर साल किया जाता है।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्य आज मध्यरात्रि 11:00 बजे देहरादून रोड स्थित अभिनव फ्यूल्स में इकट्ठे हुए। जहां सभी सदस्यों ने अपनी अपनी कारों में लगभग 50 रजाईयों को लेकर सर्वप्रथम ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचे।
जहां पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र ढ़ोडियाल भी पहुंचे और उन्होंने वहां से लेकर त्रिवेणी घाट ऋषिकेश तक लायंस क्लब के सदस्यों के साथ रजाई वितरण के कार्यक्रम में भाग लिया और सड़क किनारे सो रहे बेसहारा लोगों के ऊपर रजाई ओढ़ कर उन्हें ठंड से निजात दी।
कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्यों के साथ- साथ लियो क्लब ऋषिकेश रॉयल के बच्चों ने भी भाग लिया।
दिनेश चंद्र ढ़ोडियाल ने लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की सराहना करते हुए कहां की इस तरह के कार्यक्रम मे आना उन्हें बहुत अच्छा लगा। और जिस तरह से लायंस क्लब के सदस्य एवं लियो क्लब के सदस्य मध्य रात्रि जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं यह सराहनीय है।
कार्यक्रम में हिमांशु अरोड़ा, धीरज मखीजा, सुशील छाबड़ा, पंकज चंदानी, अरविंद किंगर, सुमित चोपड़ा राहुल छाबड़ा, तरुण चोपड़ा, पुनीत गुप्ता, संजय पवार आदि उपस्थित थे।















Leave a Reply