Advertisement

आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा कार्यक्रम के तहत अर्थ व्यवस्था की नींव व्यापारियों के सुझाव जोड़े जायेंगे प्रतिज्ञा पत्र में :- जयेन्द्र रमोला


ऋषिकेश 21 दिसंबर। आपकी आवाज़ हमारी प्रतिज्ञा कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों व आम व्यापारी गणों के साथ बैठक कर ऋषिकेश विधानसभा की व्यापार और व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की ।जिसमें विभिन्न समस्याओं पर व्यापारियों के सुझाव आये जिनमें मुख्य मुद्दों को आने वाले चुनावी घोषणापत्र में सम्मिलित किया जायेगा ।

आज मुख्य सुझाव के रूप में पार्किंग, कूड़ा निस्तारण, ऋषिकेश डोइवाला रेलवे लाइन जोड़ने,होटलों व कपड़ों पर लगने वाले अनावश्यक बढ़े टैक्स को कम करवाने, हाईकोर्ट की बैंच ऋषिकेश में आनी चाहिये, सारे ऑफिस एक छत के नीचे आने चाहिये सहित बहुत से सुझाव आये ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान के तहत व्यापारियों के साथ आज यह बैठक रखी गयी है। जिसमें इस कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न व्यापारिक संगठनों, चिकित्सकों ,अध्यापकों सहित युवाओं व महिलाओं के साथ संवाद स्थापित कर क्षेत्र हित में उनके सुझाव मांग लिये जायेंगे जिसमें जरूरी सुझावों को हम अपने प्रतिज्ञा पत्र (घोषणा पत्र) में शामिल करेंगे।

रमोला ने बताया आज व्यापारी जो अर्थव्यवस्था की नींव है जो देश व प्रदेश की आर्थिकी को बढ़ाने की सबसे बड़ी कड़ी है, व्यापारी वर्ग ही समाज में आर्थिक सहयोग करता है एवं सरकार के राजस्व में सबसे बड़ा योगदान व्यापारियों का होता है एवं व्यापारी किसी भी सरकार की रीड की हड्डी माना जाता है ।

इसके बावजूद इससे पूर्व कभी भी ऋषिकेश विधानसभा का अपना कोई घोषणापत्र नहीं बन पाया । परन्तु अबकी बार हमने प्रयास किया है कि हर वर्ग को हमारे घोषणापत्र में स्थान मिले । बैठक का संचालन नगर उघोग व्यापार महासंघ महामंत्री अखिलेश मित्तल ने किया ।

बैठक में व्यापारी सूरज गुल्हाटी, देवभूमि व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, व्यापार महासंघ के संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल, प्रदेश उघोग व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, अंशुल अरोड़ा, राजकुमार तलवार,रायवाला व्यापार संघ अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, रायवाला व्यापार संघ महामंत्री अल्का क्षेत्री, प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रवक्ता दीपक जाटव, संजय शर्मा,बृज भुषण बहुगुणा ने सुझाव रखे ।
बैठक में चेतन अरोड़ा, प्रदीप जैन,मदन शर्मा,जतिन जाटव, अरविंद जैन, भगवती प्रसाद,योगेश शर्मा,हरीश राणा,नीरज कुमार, केवल कृष्ण लाम्बा, गजेंद्र विक्रम शाही, अंशुल त्यागी, दीनदयाल राजभर, प्रशांत कोहली, राजेश गर्ग, अजय कुमार शर्मा, अनिल (महामंत्री सरकारी स० गल्ला) अमित शाह, भगवान सिंह राणा, दीपक बंसल, ललित चौधरी, व्यापार सभा महामंत्री पदम शर्मा,हरीश गावडी, प्रिंस सक्सेना, यश अरोरा,कपिल अरोड़ा, अतुल शर्मा, आर.के कश्यप, पंकज गुप्ता,सूरज गुप्ता, गढ़वाल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष राजेश भट्ट, संजीव शर्मा, संजय पंवार, राजीव गावडी, अमित असीजा, यातायात उपाध्यक्ष नवीन रमोला, मधु जोशी, मुखर्जी मार्ग व्यापार संघ अध्यक्ष विवेक शर्मा, मनस्वरी तलवार, राधा रमोला (पार्षद), हीरालाल मार्ग व्यापर संघ महासचिव धीरज मखीजा, वीरभद्र व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजेश चमोली, रमन अरोड़ा, नितिन गावड़ी, दीपक राणा, मनोज भट्ट, नीरज चौहान, राजीव पाहवा, जगजीत सिंह, सरोज देवराडी, आदि मौजूद थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *