ऋषिकेश 22 दिसंबर । ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिंघटाली के निकट देश के सबसे बड़े होटल प्रबंधन द्वारा क्षेत्र के पर्यावरण के साथ स्थानीय लोगों की भूमि पर अवैध कब्जा कर लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं ।
जिसके स्थानीय पुलिस प्रशासन से की गई शिकायत के बावजूद भी उनके में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है यह आरोप टाइगर पावस एवं होटल एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक इंदरजीत सिंह, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विवेक विद्यार्थी, सर्वज्ञ विद्यार्थी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए ताज होटल के प्रबंधकों पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा अवैधानिक रूप से किए गए निर्माण के कारण सैकड़ों की संख्या में अवैध पेड़ों का कटान कर पर्यावरण को क्षति पहुंचाई गई है ।
वहीं स्थानीय लोगों की जमीनों पर भी कब्जा किया गया है जिसके कारण स्थानीय लोग काफी परेशान हैं जिसके विरोध में स्थानीय पुलिस को भी शिकायत की गई है परंतु पुलिस द्वारा उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ताज होटल के प्रबंधकों का ही पक्ष लिया जा रहा है।
जिसके कारण स्थानीय लोग काफी परेशान हैं ताज होटल के प्रमुखों से निजात पाने के लिए वह न्यायालय का दरवाजा खटखटा चुके हैं परंतु फिर भी स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसलिए स्थानीय लोगों द्वारा इस क्षेत्र में पर्यावरण को बचाए जाने के लिए लगाए गए पेड़ों का अवैध रूप से कटान किए जाने पर इसे बचाए जाने के लिए वह आंदोलन भी करेंगे।















Leave a Reply