ऋषिकेश/ देहरादून 24 दिसंबर। कांग्रेस में अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आने लगी है। आज देहरादून स्थित उत्तराखंड कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के समर्थक और प्रीतम सिंह के करीबी राजेंद्र शाह के समर्थक आपस में ही भिड़ गए। उन्होंने हरीश रावत के लिए अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी।
बताया जा रहा है हरीश रावत के समर्थकों ने राजेंद्र शाह पर अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इसको लेकर मौके पर गहमागहमी का माहौल बना रहा। समर्थकों ने मारपीट के बाद कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और अंदर महामंत्री से लड़ते रहे।
Leave a Reply