ऋषिकेश , 24 दिसम्बर ।उत्तराखंड में होने वाले 2022 के लिए विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मध्य नजर परिवहन विभाग ने 420 वाहनों के अधिग्रहण किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चुनाव के लिए अधिग्रहण किए जाने वाले वाहनों को लेकर सहायक संभागीय अधिकारी ने परिवहन संस्थओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। परिवहन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिदिन दिया जाने वाला भाड़ा बढ़ाने तथा चालक-परिचालको को निर्धारित भत्ता दिए जाने की मांग की।
शुक्रवार को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश में एआरटीओ द्वितीय पंकज श्रीवास्तव ने परिवहन संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जाना है। देहरादून जनपद में पोलिंग पार्टियों के लिए 286 तथा पुलिस प्रशासन के लिए 134 वाहनों की डिमांड है। इन वाहनों को निजी परिवहन संस्थाओं से ही उपलब्ध कराए जाना है। उन्होंने परिवहन संस्थाओं को अपने वाहनों की सूची संभागीय परिवहन कार्यालय में उपलब्ध कराने की बात कही।
बैठक में मौजूद यातायात के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने बताया कि अभी तक पंचायत चुनाव, लोकसभा चुनाव तथा कोविड ड्यूटी में अधिग्रहण किए गए कुछ वाहनों का भुगतान नहीं हो पाया है, जिससे वाहन स्वामी असंतुष्ट हैं। उन्होंने वाहनों का भुगतान शीघ्र करने की मांग की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन भाड़े के रूप में बसों को 1375 रुपये तथा मैक्सी वाहनों को 665 रुपये भुगतान किए जा रहे हैं। जबकि वाहनों के तमाम खर्चे बढ़ गए हैं, इतनी कम धनराशि में वाहनों का संचालन संभव नहीं है। उन्होंने बसों का प्रतिदिन भाड़ा 2500 रुपये तथा मैक्सी वाहनों का भाड़ा 1100 रुपये प्रतिदिन करने की मांग की। इसके अलावा चालक तथा परिचालकों को प्रतिदिन 500-500 रुपए भत्ता देने की मांग की है।
बैठक में ऋषिकेश ट्रैकर कमांडर सुमो एसोसिएशन के महासचिव राधेश्याम व्यास, कोषाध्यक्ष दिनेश कोठियाल तथा भोपाल सिंह नेगी मौजूद रहे।















Leave a Reply