ऋषिकेश देहरादून 24 दिसंबर। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपना इस्तीफा कैबिनेट की बैठक में दे दिया है. उन्होंने अपनी ही सरकार पर बड़ा आरोप लगाते कल विधिवत इस्तीफा देने की बात सामने आ रही है।
उत्तराखंड सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, लंबे विवाद के बाद आज यानी शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपनी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है।
कैबिनेट की बैठक को छोड़कर चले गए हरक सिंह रावत। कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी न मिलने से नाराज है। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की बैठक में हरक सिंह रावत भावुक हो गए और कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को मंजूरी न मिलने पर बोले कि भिखारी बन गया था मैं
सूत्रों के मुताबिक हरक सिंह के अलावा देहरादून के रायपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।
सूत्रों के मुताबिक हरक की नाराजगी उस वक्त की है जब प्रदेश सरकार में परिवर्तन हुआ था। वो खुद को पुष्कर सिंह धामी से वरिष्ठ मानते हैं। हालांकि बीजेपी हाईकमान ने उनको मनाने की पूरी कोशिश की। सूत्रों ने आगे कहा कि हरक कुछ विधायकों के साथ कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं। हालांकि वो वक्त-वक्त पर इस बात से इनकार करते आए हैं। साथ ही उन्होंने इसे विरोधियों का षडयंत्र बताया था।
Leave a Reply