ऋषिकेश 25 दिसंबर। उत्तराखंड में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक पार्टी ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र समेत 18 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
यह जानकारी उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बलविंदर सिंह नेगी ने देते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने मीटिंग कर पहले चरण में चुनाव लड़ने वालों की पहली लिस्ट जारी कर दी है और जल्द ही दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी पार्टी का घोषणा पत्र भी जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा जो प्रदेश व प्रदेश वासियों के हित में होगा।
बताते चलें उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों अपना दमखम दिखा रही हैं और प्रत्याशियों को लेकर आकलन भी किया जा रहा है।
Leave a Reply