ऋषिकेश,01 अप्रैल।एम्स ऋषिकेश में उस समय हड़कंप मच गया, जब एम्स परिसर में स्थित स्काईवॉक के निकट रखे, मेडिकल वेस्ट व पुरानी व्हील चेयर धू- कर जलने लगी । मिले समाचार के अनुसार गुरुवार की दोपहर लगभग सवा 3 बजे अचानक आग लग गई । जिसे देखकर आपातकालीन सेवा के बहार खडे मरीजों में भगदड मच गई , जिसकी सूचना पर एम्स ऋषिकेश के फायर कर्मचारियों एवं फायर सर्विस कुंभ मेला भरत बिहार ऋषिकेश द्वारा समय पर पहुंच कर आग को बुझा दिया गया। जिसमें किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।तथा आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।
Leave a Reply