ऋषिकेश 26 दिसंबर। ऋषिकेश के दो व्यक्तियों द्वारा अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए रास्ते में पड़े व्यापारी के बैग समेत ₹22000 को पुलिस की मदद द्वारा व्यापारी को ढूंढ कर उन्हें लौटाने का मामला सामने आया है।
थाना मुनिकीरेती उपनिरीक्षक मदन सिंह रावत द्वारा बताया गया कि अंकित मेहर पुत्र शीशपाल सिंह निवासी 14 बीघा ढालवाला, मुनीकीरेती व उनके साथी ध्रुव नारायण पुत्र कृष्ण कुमार नौटियाल निवासी स्वर्गाश्रम राम झूला, ऋषिकेश ने पुलिस चौकी ढालवाला (थाना मुनिकीरेती) में आकर एक बैग देते हुए बताया कि सात मोड़ के पास रास्ते में उन्हें यह बैग पड़ा हुआ मिला है।
जिस किसी का हो उस तक पहुंचाने का कष्ट करें। ढालवाला पुलिस चौकी में नियुक्त तो उन्होने बैग को खोलकर देखा तो उसमें ₹22,000/-सहित ट्रैक्टर नंबर HR26CW-5059 की आर0सी0 सहित अन्य दस्तावेज पाए गए।
ढालवाला पुलिस द्वारा उक्त आर0सी0 की मदद से मोबाइल नंबर प्राप्त कर वार्ता की गई तो सुनील कुमार पुत्र सुनाराराम निवासी ग्राम हावड़ी जिला कैथल, हरियाणा द्वारा बताया कि वह व्यापारी हैं तथा हरियाणा से अपने ट्रैक्टर में काला नमक भरकर व्यापार हेतु देहरादून, ऋषिकेश क्षेत्र में आए थे तभी रास्ते में ट्रैक्टर में बंधा उनका यह बैग कहीं गिर गया था। व्यापारी सुनील कुमार द्वारा बैग तथा उसमें रखे दस्तावेजों व धनराशि की सही-सही जानकारी देने पर ढालवाला पुलिस द्वारा व्यापारी को उसका खोया बैग, धनराशि तथा आवश्यक दस्तावेज लौटाये गये।
व्यापारी द्वारा अपना खोया बैग सहित ₹ 22,000/- वापस पाकर टिहरी पुलिस व जिम्मेदार नागरिकों अंकित मेहर व ध्रुव नारायण उपरोक्त का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया गया।















Leave a Reply