ऋषिकेश नरेंद्र नगर 26 दिसंबर। पुलिस द्वारा नरेंद्र नगर मैं चेकिंग के दौरान शराब तस्कर को सेंट्रो कार में 4 पेटी अवैध शराब सप्लाई करते हुए पकड़ा गया है।
एसएसपी टिहरी अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, राजन सिंह व क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर रविंद्र कुमार चमोली ने बताया कि थाना नरेंद्रनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति सतवंत सिंह निवासी तहसील कंडीसौड़, जनपद टिहरी गढ़वाल को सैंटरो कार UK07S-8595 में अवैध अंग्रेजी शराब इंपिरियल ब्लू की 04 पेटी (48 बोतल) परिवहन करते आगराखाल के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।















Leave a Reply