ऋषिकेश,26 दिसम्बर।उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में होने वाले 2022 के शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। चुनाव में कहीं भी शराब बांटने की सूचना मिलती है तो इस पर सख्त कार्रवाई होगी।चुनाव आयोग के सभी निर्देशों का धरातल पर शत प्रतिशत पालन होगा।
मुनिकीरेती स्थित स्वामी दयानंद आश्रम आगमन पर बातचीत में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जाएंगे। किसी भी तरह की बदमाशी को अनदेखा नहीं किया जाएगा। हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्यवाही चल रही है। शस्त्र लाइसेंस जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक में जितने भी निर्देश जारी किए गए थे उनका पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। विशेष रुप से चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का वितरण नहीं होने दिया जाएगा। ऐसा होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक सवाल के जवाब में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि ड्रग्स समाज और पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। इसकी रोकथाम के लिए जन सहयोग जरूरी है, पुलिस प्रशासन के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। मादक द्रव्यों की रोकथाम के लिए आम जनता यदि थाना या जनपद स्तर पर शिकायत करती है और उस पर सुनवाई नहीं होती है तो स्टेट एसटीएफ के मोबाइल नंबर 94120 29536 लक्ष्य नशा मुक्ति पर कोई भी सूचना दे सकता है। निश्चित रूप से इस पर कार्रवाई होगी और सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।















Leave a Reply