ऋषिकेश, 27 दिसम्बर ।सोमवार की शांम हरिद्वार रोड पर नगर निगम के गेट के बाहर महापौर अनिता ममगाई के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जबरदस्त आतिशबाजी कर विजय संकल्प यात्रा का स्वागत किया।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हरिद्वार से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा हरिद्वार से हरी झंडी दिखाकर किए गए विजय संकल्प रथ का गढ़वाल भ्रमण के उपरांत ऋषिकेश पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। विजय संकल्प रथ पर सवार हरिद्वार सांसद पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद तीरथ सिंह रावत, पूर्व सांसद बलराज पासी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, नगर निगम महापौर अनीता ममगांई ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार बनी है तभी से उत्तराखंड में किए गए, विकासकार्यों का जनता के बीच लेखा-जोखा प्रस्तुत किया ।
जिसमें नेताओं ने बताया कि जब से केंद्र व राज्य में डबल इंजन की सरकार बनी है, लोगों के जन उपयोगी कार्यों के साथ ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना हो या ऑल वेदर रोड के कार्य के साथ प्रदेश में तमाम फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से किया गया है। जिसके कारण जनता में भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में कोरोना काल के दौरान सभी लोगों लोगों को सस्ते अनाज के साथ उज्जवला योजना हो या जन धन योजना सभी का लाभ मिला है, उन्होंने कहा कि मोदी का सबका साथ सबका विकास नारे के अंतर्गत सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है ।
भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि सभी कांग्रेस जन आपस में सिर फुटो वल कर रहे हैं। जिनका ना कोई नेतृत्व है, और ना ही नेता यहां तक की अभी तक यह भी तय नहीं कर पाया कि कांग्रेस किसके नेतृत्व में उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी, जो की जनता को दिग्भ्रमित कर गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता द्वारा दिए जा रहे हैं। प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाएगी। ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी के साथ आम जनता ने अबकी बार 60 पाक के नारे के साथ भव्य स्वागत किया।
Leave a Reply