ऋषिकेश: भारत की सीमाओं पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस को सीमाओं की जानकारी नहीं -जनरल वीके सिंह, भाजपा ने ढालवाला में निकाली विजय संकल्प यात्रा


ऋषिकेश, 28 दिसम्बर ।पूर्व थल सेना अध्यक्ष एवं केंद्रीय भूतल एवं परिवहन और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री भारत सरकार जनरल वी के सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि चीन और डोकलाम जैसे मुद्दों पर जनता को गुमराह करने वाली पार्टी को यह भी नहीं मालूम कि भारत की सीमाएं कहां तक है। और ऐसे सवाल उस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उठाए जा रहे हैं, जो कि भारत में आने वाली विपदाओं के समय विदेश के दौरे पर रहते हैं।

यह बात जनरल वीके सिंह ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के ढाल वाला में निकाली गई विजय संकल्प यात्रा के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य भी सीमांत क्षेत्र के अंतर्गत आता है ,जिसे देखते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी सीमाओं की सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित किए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस देवभूमि का प्रत्येक गांव सीमा से जुड़ा है ।जिसकी सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है जिसे देखते हुए भारतीय सेना में अधिकार नौजवान देश की सेवा में लगे हैं ।उन्होंने कहा कि पहाड़ की जवानी पार में ही सुखी समृद्ध और भारतीय सेना की सुगमता से बिजी हो और देश ज्यादा सुरक्षित हो इस दिशा में भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऑल वेदर रोड जैसी परियोजनाओं को गति दी जा रही है उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब उत्तराखंड में पुणे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *