सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में हुआ वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह का अयोजन


ऋषिकेश 30 दिसंबर। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने वाले विशिष्ट जनों व पूर्व सैनिकों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया|इसके अलावा  अग्रवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले 126 छात्र छात्राओं को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से एक- एक हजार रूपये देने की घोषणा भी की।

 

आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए| वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा साल भर का स्कूल का लेखा-जोखा रखा गया| श्री अग्रवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी|  अग्रवाल ने पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया|
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी स्कूल का वार्षिक उत्सव समारोह उस संस्था की एक महत्वपूर्ण पहचान है इस समारोह के दौरान संस्था के अंदर जो भी क्रियाकलाप एवं गतिविधियां पूरे साल के भीतर आयोजित की जाती है उनका उल्लेख होता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी बच्चे हमारे कल के कर्णधार है सभी अच्छा पढ़ लिखकर भारत के सहयोगी नागरिक बने इसके लिए बच्चों को संस्कारवान और अच्छे माहौल में उनकी परवरिश करने की आवश्यकता है।बेहतर कल के लिए बच्चों का आज सुरक्षित होना आवश्यक है एवं बच्चों के संतुलित और समग्र विकास से ही हम देश और समाज को खुशहाल बना सकते हैं|
विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती और जो हार नहीं मानता, वही सफलता प्राप्त करके आगे बढ़ता है। निरन्तर आगे बढ़ने वाले ही जीवन में सफल होते हैं। उन्होंने शिक्षकों से भी आह्वान किया कि पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करें।
इस अवसर पर प्रदेश निरीक्षक विजय पाल, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत, सत्य प्रसाद बगवाल, प्रदेश निरीक्षक विनोद रावत, प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट, प्रधानाचार्य रजनी रावत, प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह रावत, प्रधानाचार्य सुरेंद्र नेगी, प्रधानाचार्य पूनम अनेजा, पुरुषोत्तम बिजलवान, राकेश शर्मा, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे, सुशील अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य संजीव, हेमंत गुप्ता, महेंद्र सिंह, रामगोपाल रतूड़ी सहित अन्य लोग उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *