कंस्ट्रक्शन साइटस से चोरी करने वाले गैंग का हुआ खुलासा, घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन समेत 02 घटनाओं से संबंधित माल बरामद, 1 हुआ गिरफ्तार जबकि 3 अन्य अभियुक्त अभी भी फरार


ऋषिकेश 6 दिसंबर। कल बुधवार को राम सिंह सजवान पुत्र  सोना सिंह सजवान निवासी ढाल वाला टिहरी गढ़वाल के द्वारा पुलिस में एक रिपोर्ट लिखाई गई थी जिसमे बताया कि खाण्ड गांव (लाल पानी) में मेरे मकान का कार्य चल रहा है साइट पर प्लाट के अंदर मकान के लिए बनाई गई खिड़की लोहे की चौखट, रोशनदान लोहे के, एडजेस्ट फैन के गोले, कटी हुई सरिया, ठेकेदार की शटरिंग की लोहे की प्लेटें व अन्य लोहे का सामान गेट का ताला तोड़कर रात में चोरी हो गए है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

जिस पर आज पुलिस द्वारा  श्यामपुर में पंजाब एंड सिंध बैंक के पास से राहुल पुत्र रमेश निवासी ग्राम बेल्डी सल्हापुर थाना रुड़की सिविल लाइन जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष को चोरियों की घटनाओं में प्रयुक्त किए गए वाहन महिंद्रा पिक अप रजिस्ट्रेशन नंबर UK08CA4666 के साथ गिरफ्तार किया गया तथा दिनांक 25 दिसंबर 2021 को खांड गांव ऋषिकेश में की गई चोरी से संबंधित माल तथा दिनांक 4 जनवरी 2022 की रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यासी कौड़ियाला के मध्य से चोरी किया गया लोहे का अन्य सामान बरामद किया गया । जबकि  चोरी में शामिल अन्य तीन वांछित अभियुक्त अभी पुलिस की पहुंच में नहीं आ पाए हैं।

पूछताछ करने पर अभियुक्त राहुल के द्वारा बताया गया कि मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर वह गलत तरीके से पैसे कमाने के चक्कर में पड़ गया| गाड़ी में रखा सामान उसने व उसके साथियों ने एक साथ मिलकर खांड गांव ऋषिकेश में एक निर्माणाधीन मकान के अंदर से करीब 10 दिन पहले रात्रि के समय चोरी किया था जब चोरी किया गया सामान हम लेकर अपने घर की ओर जाने लगे तो श्यामपुर फाटक में पुलिस चेकिंग के डर से पकड़े जाने से बचने के लिए भट्टोवाला से छिदरवाला सड़क मार्ग से नेपाली तिराहा होते हुए रुड़की चले गए| इससे पहले चोरी का सामान ज्यादा होने पर हमने उसमें कुछ सामान मनसा देवी से पहले जंगल में छुपा दिया था शेष माल को रुड़की जाकर कबाड़ी को अच्छी कीमत पर बेच दिया था कुछ दिनों तक उस पैसे से काम चलता रहा पैसे हम तीनों ने आपस में बराबर बांट लिए थे पैसे खत्म होने पर फिर से चोरी करने के इरादे से हम तीनों मेरी गाड़ी से व्यासी व कोडियाला के बीच जाकर राष्ट्रीय राजमार्ग थी यह लोहे के पैराफिट चोरी कर लाए तथा उस दिन खाण्ड गांव में चोरी किए गए बाकी सामान जो जंगल में छुपाया गया था उसको भी लेकर हम रुड़की जा रहे थे|

अभियुक्त के अन्य आपराधिक जांच की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *