Advertisement

मकर सक्रांति को देव प्रयाग और बसंत पंचमी को ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम पर देवता छत्र बलम निशान सहित स्नान करेंगे, कोरोना के मद्देनजर सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए संतो के सामूहिक स्नान स्थगित करने का हुआ फैसला


ऋषिकेश 10 जनवरी।  षडदर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति की कार्यकारिणी में आगामी 14 जनवरी मकर सक्रांति को देव प्रयाग के साथ ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर बसंत पंचमी को किए जाने वाले धूमधाम से संतो के सामूहिक स्नान को स्थगित करते हुए , भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई, कोविड-19 गाइड लाइन के पालन में दोनों स्थानों पर सांकेतिक रूप से देवता छत्र बलम निशान को स्नान करवाए जाने का निर्णय लिया है।

यह जानकारी समिति के उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष महंत भूपेंद्र गिरी ने देते हुए बताया कि यह निर्णय समिति के अखिल भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल गिरी की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक के दौरान समिति के तमाम सदस्यों ने सर्वसम्मति से लिया। उन्होंने बताया कि पूरे देश में कोरोना के बाद ओमी क्रोन जैसी घातक बीमारियां दोबारा वापस आ गई है।जिसके मद्देनजर भारत सरकार द्वारा भी गाइडलाइन जारी की गई है, उसके अनुपालन में संतों द्वारा मकर सक्रांति को देवप्रयाग के संगम और ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर बसंत पंचमी को आयोजित संतो के सामूहिक स्नान को स्थगित कर दिया गया है ।

इसी के साथ उन्होंने बताया कि समिति ने निर्णय लिया कि संतों की परंपरा को बनाए रखने के लिए 14 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन देव प्रयाग के संगम पर 8:40 पर सुबह सांकेतिक रूप से छड़ी स्नान कराया जाएगा और 5 फरवरी को ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम पर सुबह 11:00 बजे संत सांकेतिक रूप से देवता छत्र बलम निशान सहित स्नान करेंगे ।

वर्चुअल बैठक में समिति के उत्तराखंड महामंत्री कबीर चौराहा आश्रम ऋषिकेश के मंहत कपिल मुनि, श्रीनगर कमलेश्वर मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ,किंग कालेश्वर मंदिर के महंत गिरी, हनुमान मंदिर कीर्ति नगर के मंहत दिगंबर नंदन गिरी, हरिद्वार के थानापति महंत रवि गिरी ,महंत प्रेम गिरी, महंत कमल गिरी, महंत प्रयाग गिरी ,पटियाला से महंत हजारा गिरी, हरियाणा झज्जर से रुद्राक्ष बाबा महंत थानापति गीता नंद गिरी ,जालंधर से महंत गोला गिरी, होशियारपुर से महंत जोगिंदर गिरी ,बटाला से महंत शक्ति गिरी, जम्मू कश्मीर से महंत आकाश गिरी, महंत यशपाल गिरी भी जुड़े थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *