पुलिस ने कोविड गाइडलाइन का पालन न करने पर पांच रेस्टोरेंट सहित सर्विस देने वाले 11 लोगों का काटा चालान


ऋषिकेश,10 जनवरी।थाना मुनि की रेती क्षेत्र में पुलिस ने रात्री 10 बजे के बाद रेस्टोरेंट खोलकर कोविड कर्फ्यू का उलंघन करने पर 5 रेस्टोरेंट और उसमें सर्विस देने वाले 11 लोगों का चालान काट कर कानूनी कार्रवाई की ।

मुनी की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल को कोरोना वैश्विक महामारी से मुक्त रखने के लिए नवनीत भुल्लर ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में रात्री में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें रात्री 10 बजे के बाद कोविड कर्फ्यू का उलंघन करते पाए जाने पर तपोवन क्षेत्र में चौकी प्रभारी तपोवन द्वारा 5 रेस्टोरेंट संचालको व सर्विस देने वालो 11 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

जिसमें देव पैलेस होटल एंड रेस्टोरेंट, देव ऋषि पुत्र कुँवर पाल कोशिश मैनेजर देवपलेस,अनूप पुत्र रघुवीर नि0 पावकी देवी, देवपैलेस रेस्टोरेंट सर्विस,सतीश वर्मा पुत्र गौरी शंकर नि0 अलीगढ़ देव पैलेस,एएम टू पीएम रेस्टोरेंट,राकेश शर्मा पुत्र शांति प्रसाद नि0 पावकी देवी ,सर्विस मैनेजर,देशी ढाबा रेस्टोरेंट के संजय पैन्यूली पुत्र बी पी पैन्यूली नि0 अजबपुर खुर्द देहरादून ,संचालक6-निखिल शर्मा पुत्र संजीव शर्मा नि0 बालावाला देहरादून सह संचालक,तपोवन लाइव रेस्टोरेंट के आशीष पुत्र सुरेन्द्रे सिंह नि0 दिल्ली पार्टनर,दिनेश पुत्र धर्मपाल सिंह नि0 दादरी हरियाणा ,पार्टनर9-सागर पुत्र बिहारी लाल नि0 रुद्रप्रयाग सर्विस मैनेजर,अनन्नया पैलेस के शबेज पुत्र नरुल्ला नि0 शीशम झड़ी ,साइट मैनेजर,मोनू रावत पुत्र हरि सिंह नि0नजफगड रोड दिल्ली, सर्विस ,के विरूध पुलिस एक्ट में चालान किया कर रेस्टोरेंट बन्द कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *