Advertisement

एम्स में सेवा दे रही दोनों एंबुलेंस यूनियन मान्यता प्राप्त है इनके अलावा और कोई यूनियन नहीं है- दीपिका


एम्स में सेवा दे रही दोनों एंबुलेंस यूनियन मान्यता प्राप्त है इनके अलावा और कोई यूनियन नहीं है- दीपिका

ऋषिकेश, 12 जनवरी ।  ऋषिकेश एम्स मै सेवा दे रही दो यूनियनों की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि जिस प्रकार की यह यूनियन निस्वार्थ भाव से सेवा दे रही है, वही एकजुट होकर कार्य करेगी, इनके अलावा किसी भी यूनियन को यहां मान्यता नहीं दी जाएगी।

यह निर्णय बुधवार को आयोजित बैठक के दौरान लिया गया जिसमें कहा गया कि जय गुरु जी प्राइवेट एंबुलेंस ऑनर्स एम्स यूनियन के द्वारा बैठक की गई और उसमें फैसला लिया गया कि यहां पर दो यूनियन जिस तरह से चल रही हैं, उसी तरह से चलती रहेंगी। यूनियन की अध्यक्षा दीपिका अग्रवाल ने कहा कि नई यूनियन के लिए कोई स्थान नहीं है ,और हमारी यूनियन के द्वारा सदैव सेवा भाव से एंबुलेंस सर्विस का सुचारू संचालन किया जाता है ।और हमारी यूनियन रजिस्टर्ड यूनियन है, और प्रशासन के साथ मिलकर हर तरह के सहयोग से समाज की सेवा की भी करती है।और आगे भी प्रशासन के हर आदेश का पालन करेगी ,लेकिन कुछ बाहरी असामाजिक लोग तीसरी यूनियन बनाने की धमकियां देकर सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

जिससे यहां पर कई बार टकराव की स्थिति भी हुई है। यूनियन महासचिव उमा शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स जैसे संस्थानों के निर्माण का उद्देश्य गरीब व्यक्ति को सहायता देना है, ना कि उनको लूटना, साथ ही कुछ असामाजिक तत्व आपदा में भी अवसर को खोज रहे हैं ।जिनके मंसूबों को हमारी यूनियन पूरा नहीं होने देगी, और ना ही किसी यूनियन को गरीब और बीमार लोगों को लूटने देगी ।यदि तीसरी यूनियन का निर्माण किया जाता है, तो इससे व्यवस्थाएं पटरी से उतर जायेंगी ।जिनको भी अपनी एंबुलेंस चलानी है। वह नियमानुसार हमारी यूनियन में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिस पर हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इस तरह से यहां पर यदि कुकुरमुत्तों की तरह यूनियने बनेंगी। तो अराजकता का माहौल बनेगा। जिससे आम जनता को भी परेशानी होगी, और शासन-प्रशासन के लिए भी सिरदर्द साबित होंगी। इसलिए हमने उप जिलाधिकारी को इन सभी समस्याओं से अवगत करा दिया है।और यदि भविष्य में इन आसामाजिक लोगों के द्वारा हमारी यूनियन को परेशान किया गया तो इससे उत्पन्न होने वाली जन समस्याओं के लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस अवसर पर राजेश्वर ,कांति ,दीपक वैशाली ,हरजीत ,लता ,मनुज ,अनुराग नेगी ,ललित शर्मा आदि एंबुलेंस संचालक और पदाधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *