स्वच्छता सर्वेक्षण में शानदार प्रदर्शन करने पर ऋषिकेश नगर निगम ने जीती अटल निर्मल नगद पुरस्कार योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि


निगम की बड़ी उपलब्धि पर मेयर ने स्वच्छता प्रहरियों को दिया श्रेय

ऋषिकेश 13 जनवरी। – स्वच्छता सर्वेक्षण में शानदार प्रदर्शन करने का ऋषिकेश नगर निगम को इनाम मिला है। अटल निर्मल नगद पुरस्कार योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि नगर निगम ने जीती है। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने इस बड़ी उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए निगम के स्वच्छता प्रहरियों को इसका श्रेय दिया है।

अटल निर्मल नगद पुरस्कार योजना के अंतर्गत मिली शानदार सफलता की जानकारी देते हुए महापौर ने बताया कि इस बाबत शहरी विकास निदेशालय के निदेशक ललित मोहन रयाल द्वारा नगर आयुक्त को पत्र प्रेषित कर मिले पुरूस्कार और अवमुक्त हुई धनराशि की जानकारी दी गई है।नगर निगम द्वारा नगर में सफाई व्यवस्था जिस बेहतर ढंग से की जा रही है, यह उसी का परिणाम है। संसाधनों की कमी के बावजूद नगर निगम कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों ने लगातार कार्य करके नगर का मान बढ़ाया है।

निगम के तमाम चालीस वार्डो में पर्यावरण मित्र जिस मेहनत के साथ अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं इससे जनता में भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता बड़ी है लोग अब स्वयं कूड़े को अलग-अलग करके रख रह रहे हैं। महापौर ने जानकारी की की अटल निर्मल नगर पुरस्कार योजना के अंतर्गत मिली दस लाख रूपये की राशि का 50% कर्मचारियों के पुरस्कार वितरण में और 50% अंशदान स्वच्छता अभियान में खर्च किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *